Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Silver Price Today: सोने के दाम में आई भारी फिरावत, जाने आज का 10 ग्राम का भाव

Gold Silver Price Today: सोने के दाम में आई भारी फिरावत, जाने आज का 10 ग्राम का भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव घटकर 72 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव गिरकर 60 हजार रुपये से नीचे आ गए हैं।

पढ़ें :- Adani Ports and Special Economic Zone :  इस देश में भी होगा अडानी का पोर्ट , चल रही बातचीत

चांदी की चमक पड़ी फीकी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 245 रुपये की गिरावट के साथ 71,857 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 331 रुपये की गिरावट के साथ 71,771 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 71,957 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,711 रुपये किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना भी हुआ सस्ता

MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 83 रुपये की गिरावट के साथ 60,115 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 248 रुपये की गिरावट के साथ 59,950 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 60,115 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,900 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था

पढ़ें :- jet airways naresh goyal : जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 2 महीने की अंतरिम जमानत
Advertisement