Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold, Silver Prices Today : सोने के भावों में मजबूती, जानिए आज के रेट

Gold, Silver Prices Today : सोने के भावों में मजबूती, जानिए आज के रेट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Gold Price Today, 24 February, 2023 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना मजबूत दिखा। वहीं चांदी के भावों में फिसलती नजर आ रही है। जिसका असर domestic futures market में भी देखा जा रहा है। cx पर सोना अप्रैल वायदा 136 रुपये की बढ़त के साथ 55, 723 रुपये प्रति 10 ग्राम पर turnover करता हुआ देखा गया है। वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 75 रुपये की गिरावट के साथ 65,650 रुपये प्रति किलो पर बोला जा रहा है।

पढ़ें :- Reliance Industries 47th AGM : मुकेश अंबानी बोले-मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति का कोई महत्व नहीं है...

बता दें, बीते trading session में सोना अप्रैल वायदा 55,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था। वहीं, चांदी मार्च वायदा 65,725 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के भाव स्थिर से मजबूत बोले जा रहे हैं। हाजिर सोना 0.57 डॉलर की मजबूती के साथ 1,825.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। हाजिर चांदी में 0.19 डॉलर प्रति औंस की कमजोरी दर्ज की गई है और यह 21.32 डॉलर प्रति औंस पर है।

Advertisement