HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. PM मोदी और अमित शाह की AI वीडियो पर फंसी आप; CM आतिशी और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज

PM मोदी और अमित शाह की AI वीडियो पर फंसी आप; CM आतिशी और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी घमासान जारी है। दोनों दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस मामले में आप और सीएम आतिशी के साथ-साथ भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गयी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी घमासान जारी है। दोनों दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस मामले में आप और सीएम आतिशी के साथ-साथ भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गयी है।

पढ़ें :- BJP 'सिख' चेहरे को बनाएगी दिल्ली का नया सीएम! जानिए कब होगा शपथ ग्रहण

जानकारी के अनुसार, भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के आरोप में आप के खिलाफ दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में यह शिकायत दर्ज कराई गई है। सत्ता रूढ़ आप पर सोशल मीडिया के जरिये चुनाव अभियान के तहत पोस्ट की गईं तस्वीरें और वीडियो में कथित तौर पर एआई तकनीक का इस्तेमाल करने का आरोप है।

दूसरी तरफ, सीएम आतिशी के खिलाफ रिटर्निंग अफसर ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बाद आतिशी ने चुनावी कामकाज में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किया। 7 जनवरी को पीडब्ल्यूडी विभाग की गाड़ी से कालकाजी स्थित चुनाव कार्यालय में प्रचार सामग्री पहुंचाई गई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 223 (a) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

इससे पहले नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत भी पुलिस के पास पहुंची है। वर्मा की जांच का आदेश भी पुलिस को दिया गया है। नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने ‘आप’ और केजरीवाल की शिकायत पर प्रवेश वर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए मामले को पुलिस को भेज दिया है। केजरीवाल ने उन पर ‘हर घर नौकरी’ अभियान और महिलाओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया था।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बीच उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस-AAP पर साधा निशाना, बोले-और लड़ो आपस में...
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...