Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. आज सोना हुआ नरम, चांदी में आई उछाल

आज सोना हुआ नरम, चांदी में आई उछाल

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। सावन के महीने में सोने चांदी के भाव में कभी तेजी तो कभी मंदी बनी रहती है। आपकों बतादें कि आज शुक्रवार को सोने के रेट में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। अगर आज आप सोने चांदी के चीजों को खरीदना चाहते है अपने शहरों का आज शुक्रवार का 18 कैरेट व 22 और 24 कैरेट का ताजा भाव देख कर ही बाजार जायें। बतादें कि आज शुक्रवार को सोने के भाव मे फिर गिरावट आई है वहीं चांदी के दामों में उछाल देखने को मिला है। आज के नये रेटो में सोना 99 हजार तो चांदी के रेट 1 लाख पार पहुंच गए है। आईए जानते है 18 जुलाई का आपके शहर का सोने चांदी का ताजा भाव । सावन महीने में सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। अगर आप आज शुक्रवार को सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे है तो पहले ताजा भाव जान लीजिए । आज सोने के दाम में हल्का उछाल आया है लेकिन चंदी के रेट मे गिरावट आई है। नई कीमतों के बाद सोने 99 हजार के पार और चांदी के दाम 1.13 लाख पर ट्रेंड कर रहे है। आज शुक्रवार को सराफा बाजार की ओर जारी सोने और चांदी के अनुसार आज 18 जुलाई 2025 को 22 कैरेट सोने के दाम 91,250 , 24 कैरेट का भाव 99,520 और 18 ग्राम सोने का रेट 74,660 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। वहीं 1 किलो चांदी का रेट 1, 13,900 हजार रुपए चल रहा है।

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

बात करें अगर 18 कैरेट सोने के आज के भाव को तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 74 660/-रुपये।
कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 74, 540/- रुपये। इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 74, 580 चल रहा है। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 75, 050/- रुपये पर चल रहा है। वहीं 22 कैरेट सोने का आज का भाव रेट एमपी के भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 91, 150/- रुपये । जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 91,250/- रुपये । वहीं हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 91,100/- रुपये में चल रहा है।

इसके अलावा सबसे शुद्व सोन मतलब 24 कैरेट सोने का आज का भाव दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 99, 520 /- रुपये। भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 99,420 रुपये
वहीं हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 99, 380/- रुपये ।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 99,380/- रुपये पर चल रहा है

पढ़ें :- Modi-Putin Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका

आज चांदी का भाव
इन दिनों चांदी में कुछ उछाल देखने को मिली है। अगर साफेद धातु यानि कि चांदी का आज का भाव लिया जाये तो जयपुर कोलकाता अहमदाबाद मुंबई दिल्ली लखनऊ सराफा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी का रेट 1,13 900 /- रुपये चल रही है।

Advertisement