Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Golden Globe Awards : नाटू-नाटू गाने ने जीता बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग अवार्ड्स , RRR ने रचा इतिहास

Golden Globe Awards : नाटू-नाटू गाने ने जीता बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग अवार्ड्स , RRR ने रचा इतिहास

By अनूप कुमार 
Updated Date

Golden Globe Awards : अमेरिका में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globe Awards 2023) की शुरुआत हो चुकी है। एक्शन फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards 2023) में ‘बेस्ट ओरिजिनल गाने’ का खिताब झटक लिया है। इंडिया के दामन में दो दशक बाद ये अवॉर्ड आया है। music composer एमएम कीरावानी इस अवॉर्ड को लेने के लिए स्टेज पर पहुंचे।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री मोदी कल वाराणसी में पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त करेंगे जारी

फिल्म ने  की करोड़ों की कमाई
फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण ने 1920 के british colonialism के समय भारत के स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू का किरदार निभाया था।  फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर सारे  रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म के कहानी ही नहीं इसके गानों ने भी इतिहास रच दिया है।

एमएम कीरावनी ने कंपोज किया
इसे बेस्ट सॉन्ग (मोशन पिक्चर) की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसके बोल काला भैरवा और राहुल सिप्लीगुंज ने लिखे हैं। एमएम कीरावनी ने इस गाने को कंपोज किया।

हिंदी वर्जन ‘नाचो नाचो’ रिलीज किया
प्रेम रक्षित ने नाटू नाटू गाने को कोरियोग्राफ किया था। गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी। इस गाने के हुक स्टेप के लिए 80 वेरिएशन तैयार किए गए थे। रामचरण और जूनियर एनटीआर ने इसके लिए 18 रीटेक दिए थे। ‘नाटू नाटू’ तेलुगू गाना है, बाद में गाने का हिंदी वर्जन ‘नाचो नाचो’ रिलीज किया गया था। RRR एक तेलगू फिल्म थी जिसे हिंदी वर्जन में भी रिलीज किया गया था। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 1200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

पढ़ें :- हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं...ट्रेन हादसे पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष
Advertisement