BSNL 90 Days Recharge Plan : जियो, एयरटेल और Vi समेत देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने बीते जुलाई महीने में अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे कर दिये थे, जिसके बाद से यूजर्स में हाहाकार मचा हुआ है। यूजर्स को अब रिचार्ज के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ी है। हालांकि, ट्राई (TRAI) की रिपोर्ट में यह साफ हो चुका है कि प्राइवेट कंपनियों के महंगे रिचार्ज से परेशान मोबाइल यूजर अब Airtel, Vi और Jio को छोड़कर बीएसएनएल चुन रहे हैं। यूजर्स के बीएसएनएल पर शिफ्ट होने की सबसे बड़ी वजह सस्ते रिचार्ज प्लान हैं।
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
दरअसल, देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान Airtel, Vi और Jio जैसी कंपनियों से काफी सस्ते हैं। इसके अलावा, बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी भी ज्यादा है। ऐसा ही एक बीएसएनएल का सबसे सस्ता 90 दिन वाला प्लान है, जिसकी कीमत दूसरी कंपनियों के एक महीने के सबसे सस्ते रिचार्ज के लगभग बराबर है। हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 90 दिन वाले 201 रुपये के प्लान की। इसमें यूजर्स को पूरे 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है जो 90 दिन तक चलती है। जबकि दूसरी कंपनियां तीन महीने के रिचार्ज में केवल 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
बीएसएनएल के 201 रुपये वाले इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ ही कॉलिंग, डाटा और एसएमस बेनिफिट्स भी देता है। साथ ही बीएसएनएल हैलो ट्यून की सुविधा भी मिलती है। इंटरनेट डाटा की बात करें तो इस प्लान में बीएसएनएल यूजर्स को 6जीबी डाटा मिलता है। यह डाटा (6GB data) बिना किसी डेली लिमिट के आएगा यानी इसका इस्तेमाल कभी भी किया जा सकेगा।
इस प्लान में यूजर्स को 300 कॉलिंग मिनट्स दी जाएगी। ये मिनट्स (300 Free voice minutes) पूरी तरह से मुफ्त होगी जिनका इस्तेमाल ऑननेटवर्क या ऑफनेटवर्क किसी भी नंबर पर किया जा सकेगा। साथ ही यूजर्स को कुल 90 एसएमएस दिए जा रहे हैं। इनका यूज़ भी किसी भी कंपनी के नंबर पर फ्री किया जा सकेगा। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो इंटरनेट चलाने के लिए मोबाइल डाटा पर निर्भर नहीं रहते हैं, वाई-फाई से फोन में नेट चलाते हैं। जो लोग अपने नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं उनके लिए यह प्लान बेस्ट है।