Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. पीएफ खाताधारकों के लिए गुड न्यूज, ईपीएफओ ने 2023-24 के लिए बढ़ाई ब्याज दर!

पीएफ खाताधारकों के लिए गुड न्यूज, ईपीएफओ ने 2023-24 के लिए बढ़ाई ब्याज दर!

By Abhimanyu 
Updated Date

EPFO Interest Rate : ईपीएफओ (EPFO) ने पीएफ (PF) पर मिलने वाले ब्याज की नई दर फाइनल कर ली है। पीएफ खाताधारकों को उनके पीएफ के पैसे पर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलने वाला है। मार्च 2023 में, ईपीएफओ (EPFO) ने 2022-23 के लिए पीएफ पर ब्याज दर को 2021-22 में 8.10 प्रतिशत से मामूली बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ खाताधारकों को पीएफ अकाउंट में रखे पैसे पर ज्यादा रिटर्न मिलने वाला है। इससे पहले पीएफ खाताधारकों को वित्त वर्ष 2022-23 में 8.15 फीसदी की दर से और 2021-22 में 8.10 फीसदी की दर से ब्याज मिला था। यानी 2023-24 के लिए पीएफ खाताधारकों को साल भर पहले की तुलना में 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलने जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि ईपीएफओ के टॉप बॉडी, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने शनिवार को अपनी बैठक में 2023-24 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करने का फैसला लिया है।’ ईपीएफ जमा पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर मार्च 2021 में सीबीटी द्वारा 2020-21 का फैसला लिया गया।

हालांकि, अभी पीएफ पर लेटेस्ट ब्याज दर का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ईपीएफओ के सीबीटी की अहम बैठक शनिवार को हो रही है, जिसमें पीएफ पर ब्याज को लेकर फैसला लिए जाने की उम्मीद है।

पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
Advertisement