Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Good News for Team India : अब भारत के लिए WTC का समीकरण थोड़ा हुआ आसान,ऐसे पहुंच जाएगी फाइनल में

Good News for Team India : अब भारत के लिए WTC का समीकरण थोड़ा हुआ आसान,ऐसे पहुंच जाएगी फाइनल में

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था, जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत रही। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला

WTC में टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर

एडिलेड टेस्ट पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की हार के चलते भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल का समीकरण थोड़ा आसान हुआ है। पर्थ टेस्ट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को WTC फाइनल में आसानी से पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत की जरूरत थी, लेकिन अब वह 3-0 की सीरीज जीत से भी फाइनल में पहुंच जाएगी। यानी भारतीय टीम का लक्ष्य बाकी के चार टेस्ट मैचों में दो में जीत हासिल करने पर रहेगा।

पहला यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0, 4-0, 4-1 या 5-0 के मार्जिन से जीतती है तो वह जरूर WTC फाइनल में पहुंचेगी।

दूसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीत की स्थिति में भी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन चांस रहेगा, लेकिन तब उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हरा दे।

पढ़ें :- ICC Ranking: टेस्ट गेंदबाजों में भी नंबर वन बने जसप्रीत बुमराह, यशस्वी को भी मिला फायदा

तीसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 के मार्जिन से सीरीज जीतने पर भी भारत के लिए मौका बन रहा है। हालांकि ऐसे में भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मुकाबला ड्रॉ कराए।

चौथा यदि ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटती है तो भी भारत के लिए थोड़ा चांस रहेगा। ऐसे में यदि साउथ अफ्रीका श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में हराता है और श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो भारत की फाइनल में जगह पक्की होगी।

भारत फिलहाल अंकतालिका में पहले नंबर पर

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की ताजा अंकतालिका पर नजर डालें तो इसमें भारत पहले नंबर पर है। भारतीय टीम (Team India)  के अब तक 15 मैचों में 9 जीत, 5 हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत 61.11 प्रतिशत है। भारत को मौजूदा चक्र में 4 मैच और खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हैं। उधर WTC टेबल में साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीकी टीम के 9 मैच में 5 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 64 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 59.26 है। उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के 13 मैचों में 57.69 प्रतिशत अंक हैं। वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। जबकि इंग्लैंड छठे, पाकिस्तान सातवें, वेस्टइंडीज आठवें और बांग्लादेश नौवें नंबर पर है।इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज फाइनल की रेस से पूरी तरह आउट हो चुका है।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा। इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी थी। टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलते हैं। वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाते हैं। किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 पॉइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध हैं। जीत प्रतिशत के आधार पर पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है. WTC के मौजूदा सीजन का फाइनल11 से 15 जून 2025 तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन
Advertisement