Good News: बिहार सरकार (Bihar government) के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बताया जा रहा है कि अगले माह यानी अक्टूबर में सरकार राज्य कर्मचारियेां को दो महीने का महंगाई भत्ता एक साथ दे सकती है। हाल में ही नीतीश सरकार (Nitish Sarkar) ने राज्य कर्मचारियों ओर पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया था। वहीं, अब अगले माह कर्मचारियों को इसका तोहफा मिलेगा।
पढ़ें :- 'एक देश एक चुनाव' बिल के लिए JPC गठित; लोकसभा व राज्यसभा इन सांसदों को बनाया गया सदस्य
मीडिया रिपोर्ट क माने तो बिहार सरकार की कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गयी है। ऐसे में कर्मचारियों को अक्टूबर में वेतन के साथ ही जुलाई और अगस्त महीने का महंगाई भत्ता भी दिया जा सकता है। सरकार के इस कदम से त्योहार से पहले कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। मालूम हो कि इससे पहले 14 जुलाई को केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते यानी डीए पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया था।
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से डेढ़ साल से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को रोक रखा था। अब यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2021 से लागू होगी। डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। हालांकि, कर्मचारियों और पेंशनरों को 18 महीने का एरियर देने पर फैसला नहीं लिया गया है।