लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के बाद अब राज्य योगी सरकार (Yogi Government) भी अपने कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस (Bonus) दे सकती है। सरकार के स्तर पर इसको लेकर तैयारी की जा रही है। साथ ही सरकार महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने की भी घोषणा कर सकती है।
पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती
सूत्रों ने बताया कि दशहरा के बाद बोनस (Bonus) देने और महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। इससे संबंधित फाइल मंजूरी के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद दीपावली से पहले अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस दिया जा सकता है। इससे लगभग 14 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। सूत्रों ने बताया कि बोनस (Bonus) के अलावा सभी राज्यकर्मियों व शिक्षकों को भी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर देने की घोषणा की जा सकती है। इस संबंध जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे।
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बोनस (Bonus) देने के साथ ही बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) देने की घोषणा की है। इसी आधार पर राज्य सरकार भी बोनस दे सकती है। विभागीय सूत्रों को कहना है कि सरकार अगर महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत भत्ता (Dearness Relief Allowance) में चार फीसदी तक की बढ़ोत्तरी करती है तो सरकारी खजाने पर हर महीने 300 करोड़ रुपये अधिक का व्ययभार बढ़ेगा।
सूत्रों का कहना है कि नियमानुसार केन्द्र द्वारा तय दर के आधार पर ही राज्य में भी अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस (Bonus) दिया जाता है। इस नियम के आधार पर प्रति कर्मचारी को अधिकतम 7000 रुपये तक बोनस मिल सकता है।