Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google कंपनी को बड़ा झटका, कोर्ट ने लगाया 7 हजार करोड़ रुपये जुर्माना

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google कंपनी को बड़ा झटका, कोर्ट ने लगाया 7 हजार करोड़ रुपये जुर्माना

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google कंपनी को बुधवार को बड़ा झटका लगा है। Google को 700 मिलियन डॉलर यानी करीब 7 हजार करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है। इसमें से Google को 5823 करोड़ रुपये अमेरिका को देने हैं। वहीं भारत ने भी Google पर 1337 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। Google कंपनी मार्केट में एंड्रॉइड की मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठाने के एक केस में बुरी तरह हारी है। सैन फ्रांसिस्को की अदालत (San Francisco Court)ने मामले का निपटारा करते हुए Google को जुर्माना भरने के आदेश दिए।

पढ़ें :- दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में 10-12 तक के स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

ऐप के बदले ग्राहकों से ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप

कोर्ट के आदेशानुसार, Google पर लगाए गए जुर्माने में से 63 करोड़ डॉलर ग्राहकों को दिए जाएंगे। 7 करोड़ डॉलर राज्यों को मिलेंगे, लेकिन अभी जुर्माना राशि सेटल करने संबंधी फैसले पर कोर्ट की आखिरी मुहर लगनी बाकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Google पर आरोप लगाया गया है कि वह प्ले स्टोर इस्तेमाल कर रहे अपने ग्राहकों से ऐप यूज करने का ज्यादा पैसा वसूल रहा है। अवैध तरीके से इस्तेमाल पर पाबंदियां लगा रहा है। ऐप के डिस्ट्रिब्यूशन में भी भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहा है। इसके लिए Google को कोर्ट ने फटकार लगाई और जुर्माना जल्द से जल्द भरने के आदेश दिए, ताकि ग्राहकों को न्याय मिले।

भारत में सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन Google का मामला 

भारत ने भी Google पर एंड्रॉइड की मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठाने का आरोप लगाया है। इसके लिए भारत में भी कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने Google पर 1337 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। प्रतिस्पर्धा आयोग ने जुर्माना लगाया है, जिसके खिलाफ Google ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में अपील की, लेकिन वहां भी जुर्माना लगाने के फैसले को सही बताया गया। अब भारत में Google का यह मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में विचाराधीन है और अंतिम आदेशों का इंतजार किया जा रहा है।

Advertisement