नई दिल्ली: Google अपने Pixel 6a स्मार्टफोन को जुलाई के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी में है। Google ने इस साल के शुरूआत में ही कई जगहों पर अपने स्मार्टफोन जारी कर दिया था। लेकिन अभी कंपनी ने लॉन्च डेट के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है।
पढ़ें :- Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग गैलेक्सी इवेंट की तारीख आयी सामने; जानें- कब लॉन्च होगी Galaxy S25 5G सीरीज
फोन लॉन्च होने के पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है। स्मार्टफोन को भारत में 37,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि टेक कंपनी ने इस साल मई में आयोजित अपने I/O इवेंट के दौरान डिवाइस को लॉन्च किया था।
कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह फोन जुलाई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी जानकारी टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। जबकि भारत में इस स्मार्टफोन को 37,000 की कीमत पर पेश किया जाएगा।
इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही इसमें एक स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट पैनल होगा। यह फोन जिसमें 6GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज होगा।