Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gorakhpur:तरकुलहा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,भीषण जाम

Gorakhpur:तरकुलहा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,भीषण जाम

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज/गोरखपुर :: चैत्र रामनवमी व लगन समाप्त होने के बाद सोमवार को तरकुलहा देवी मन्दिर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से भीषण जाम की स्थिति पैदा हुई। मेले की तरफ व गोरखपुर व देवरिया की ओर जाने वालों को घण्टों जाम के जूझना पड़ा। कड़ी धूप में जाम को समाप्त कराने में पुलिस को पसीना छूट गया।

पढ़ें :- Congress Candidates List: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को उतारा; दूसरी लिस्ट में 50 फीसदी से ज्यादा नए चेहरे

सोमवार को देवी तरकुलहा मन्दिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। श्रद्धालुओं के साथ गाड़ियों के रेला आने से मेला परिसर से तरकुलहा मन्दिर गेट तक भीषण जाम लग गया। मन्दिर गेट से मेला परिसर तक पहुंचने के लिए लोगों को घण्टों इंतजार करना पड़ा। इसके साथ ही गोरखपुर- देवरिया मार्ग पर मन्दिर गेट से दुबियारी पुल तक व फुलवरिया मोड़ तक, सरदारनगर रोड पर ओवरब्रिज तक भीषण जाम लगा रहा। सुबह 10 बजे से ही भीषण जाम लगा और तीन घण्टे तक लगा रहा। गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही थीं। जाम खत्म करने के लिए चौरीचौरा पुलिस पूरे दिन जूझती रही। इसके अलावा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से मन्दिर परिसर भरा रहा। देवी दर्शन के लिए लोगों को घण्टों इंतजार करना पड़ा। लोगों ने देवी दर्शन व पूजा-अर्चना करने के साथ मेले में पिकनिक मनाई।

Advertisement