Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gorakhpur News: मोटा कहना दो युवकों को पड़ा महंगा, 20 किमी कार का पीछा किया और फिर कार से खींचकर मारी गोली

Gorakhpur News: मोटा कहना दो युवकों को पड़ा महंगा, 20 किमी कार का पीछा किया और फिर कार से खींचकर मारी गोली

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बेलघाट से हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां युवक को मोटा कहने पर नाराज दोस्त ने बीस किमी तक पीछा किया और फिर कार से खींचकर गोली मार दी। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगो ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेलघाट थाना क्षेत्र में 2 मई को तरकुलहा देवी मंदिर में आयोजित दावत के दौरान आरोपी अर्जुन चौहान को मोटा कहना उसके दो दोस्तों को महंगा पड़ गया। मोटापे का मजाक उड़ाए जाने से नाराज अर्जुन ने अपने दोनो दोस्तों शुभम और अनिल को सबक सिखाने के लिए एक दोस्त आसिफ की मदद ली।

अनिल और शुभम का पीछा करते हुए लगभग बीस किलीमोटर तक हाईवे पर उनकी अर्टिगा कार का पीछा किया। जगदीशपुर कालेश्वर के पास तेंदुआ टोल प्लाजा पर अर्जुन ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक िया और दोनो को बाहर खींचकर गोली मार दी।

राहगीरों की मदद से दोनो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। दोनो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी अर्जुन चौहान और उसका साथी आसिप को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement