नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) का लोकसभा क्षेत्र बदलने की चर्चा मात्र चर्चा है। इसमें कोई हकीकत नहीं है। यह बात बिलासपुर में दिशा की बैठक में भाग लेने पहुंचे अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने साफ कर दिया कि वो 2024 का चुनाव हमीरपुर लोकसभा सीट (Hamirpur Lok Sabha Seat) से ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha Constituency) के लोगों से उन्हें बेहद प्यार मिला है।
पढ़ें :- जिसकी जाति का पता नहीं है वो...अनुराग ठाकुर के बयान पर राहुल गांधी ने कहा-जातिगत जनगणना करके दिखाएंगे
बिलासपुर में उनके एमपी बनने से पहले कुछ नहीं था। वो एमपी बनने तो हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज,किरतपुर मनाली फोरलेन,भानुपल्ली बिलासपुर रेल लाइन के प्रोजेक्ट बिलासपुर को दिए। इसके साथ ही हजारों करोड़ की केंद्र की योजनाएं जिले में चल रही है। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) बोले कि 2024 में एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी।
बहुमत के साथ हम फिर से सत्ता में आएंगे। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बिलासपुर में दिशा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। उन्होंने कहा कि कुछ विभाग बेहतर कार्य कर रहे हैं। वहीं कुछ का कार्य धीमा है। उन्हें दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने फोरलेन और रेल लाइन के अधिकारियों के साथ भी बैठक की।
चल रहे कार्यों का जायजा लिया। अनुराग ने कहा कि भूमि अधिग्रहण का पैसा राज्य सरकार ने रेलवे को देना है। लेकिन वो इस पैसे को नहीं दे पा रही है। उनसे इस पैसे को देने की सिफारिश की है ताकि परियोजना का कार्य आगे बढ़ सके।