लखनऊ। समाजवादी छात्रसभा (Samajwadi Chhatrasabha) ने लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में “वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में युवाओं की भूमिका” विषय पर शुक्रवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में छात्रसभा जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने संबोधित किया। संचालन सौरभ बाजपेई ने किया। बता दें कि समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर छात्र जागरूकता अभियान के पांचवें दिन आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए महेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में सत्ता में बैठे लोग तानाशाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक मूल्यों की अवहेलना करके दलितों-पिछड़ों, शोषितों, अल्पसंख्यकों एवं गरीबों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं। ऐसे समय मे हम नौजवानों को वर्तमान सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद करके आम जनता को उसका अधिकार दिलाना पड़ेगा।
संगोष्ठी में मुख्यरूप से आदर्श सिंह आजाद, अवनीश यादव, कांची सिंह, उत्तम दीक्षित, अतुल शुक्ला, विजय सैनी, अतुल यादव, मो. इरफान, हिमांशु संघर्षी, मानस पटेल, जीतू कश्यप, सुमित भारद्वाज, रजत यादव, सौरभ रावत, शैलेश यादव, अंकित बेहटा आदि छात्रों की उपस्थिति रही।