Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सरकारी अफसरों को प्रचार में लगया, मल्लिकार्जुन खरगे के आरोप पर भाजपा अध्यक्ष ने किया पलटवार

सरकारी अफसरों को प्रचार में लगया, मल्लिकार्जुन खरगे के आरोप पर भाजपा अध्यक्ष ने किया पलटवार

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अफसरों को सरकारी प्रचार का काम इन्होंने दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हमने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा है और इन आदेशों को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'
पढ़ें :- झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी,हम BJP की नफरत और अन्याय की राजनीति कामयाब नहीं होने देंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)  ने कहा कि, मोदी सरकार हमेशा सिर्फ़ प्रचार में ही लगी रहती है। जब उनके ख़िलाफ़ देश में एक माहौल बन रहा है, तब उन्होंने एक आदेश निकाला है कि अफ़सर, अब उनकी सरकार के प्रचार के लिए “रथ प्रभारी” बनेंगे। अब वो सरकारी काम छोड़ कर सरकार की रथ यात्रा निकालेंगे।

पढ़ें :- सनातन धर्म में साधु संन्यासी क्या पहनेंगे इसे कांग्रेस पार्टी कैसे परिभाषित कर सकती है : ब्रजेश पाठक

कांग्रेस अध्यक्ष के इन आरोपों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, मुझे देखकर हैरानी होती है कि कांग्रेस पार्टी को योजनाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर तक पहुंचने वाले लोक सेवकों से दिक्कत है। उन्होंने सवाल किया कि अगर शासन का मूल सिद्धांत यह नहीं है, तो क्या है?

 

Advertisement