नई दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए भारत सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। यह फैसला कोरोना के टीके को लेकर है। देश में एक अप्रैल से टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अब 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगेगा।
पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
टीकाकरण के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि लोगों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और आसानी से सरकारी-प्राइवेट सेंटरों पर एक अप्रैल से 45 साल से अधिक के सभी लोगों को लगेगा कोरोना का टीका मिलेगा।
आपको बता दें कि अभी तक देश में स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना वॉरियर्स के साथ 60 साल से अधिक उम्र वाले, 45 साल से अधिक उम्र वाले (गंभीर बीमारी से पीड़ित) लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि देश में अब तक 4.85 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जबकि करीब 80 लाख लोगों को टीके की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीते दिन ही देश में कुल 32 लाख लोगों को कोरोना टीके की डोज़ लगाई गईं।