Govinda In Hospital: बॉलीवुड एक्टर गोविंद को आज पैर में पर गोली लग गई थी. ये हादसा तब हुआ जब अभिनेता अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे. इस दौरान मिसफायर होने से गोविदा के पैर पर गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही मुंबई के Criti Care अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ें :- Arti Singh Pregnancy: इशारों इशारों में भाई कृष्णा अभिषेक ने कही आरती की प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ी बात, देखें वीडियो
हाल ही में गोविंदा (Govinda) से मिलने के लिए उनकी बहू कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) भी अस्पताल पहुंचीं। इससे जुड़ा उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मायूस नजर आईं, लेकिन लोग फिर भी सवाल उठा रहे हैं।
गोविंदा को गोली लगने की खबर जैसी ही कश्मीरा शाह को मिली, तो वह तुरंत ही अस्पताल पहुंच गई। कश्मीरा को देखते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। उनके बात करने की कोशिश भी की गई, लेकिन कश्मीरा ने इस मौके पर कुछ भी नहीं कहा।
कश्मीरा मायूस चेहरे के साथ सीधा अस्पताल के अंदर चली गईं। उनके चेहरे पर परेशानी साफ नजर आई। बता दें कि बीते काफी दिनों से गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के परिवार में मतभेद चल रहे हैं।