Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Govt Jobs: MP में बिजली विभाग में अप्रेंटिस भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, लास्ट डेट 7 जुलाई

Govt Jobs: MP में बिजली विभाग में अप्रेंटिस भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, लास्ट डेट 7 जुलाई

By Sudha 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश ने बिजली विभाग में युवाओं को लेने के लिये भर्ती निकाली है जिसकी 7 जुलाई लास्ट डेट है।मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) कल सोमवार को ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए निकाली गई है।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 180 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। विभिन्न ट्रेडों में रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है। इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में सबसे अधिक 90 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) के लिए 30 पद, स्टेनोग्राफर हिंदी के लिए 30 पद, और स्टेनोग्राफर इंग्लिश के लिए भी 30 पद आरक्षित हैं। उम्मीदवार अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार संबंधित ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) की डिग्री होना अनिवार्य है। यह डिग्री संबंधित ट्रेड में होनी चाहिए, जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान मासिक स्टाइपेंड के रूप में राशि प्रदान की जाएगी। स्टाइपेंड की राशि ₹7700 से ₹8050 प्रति माह के बीच होगी। यह राशि उम्मीदवार के ट्रेड और नियमों के अनुसार तय की जाएगी।

चयन
आवेदक का चयन पूरी तरह मेरिट बेसिस पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। मेरिट में शॉर्टलिस्ट होने के बाद आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट और इंटरव्यू दोनों के आधार पर किया जाएगा।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। आवेदक सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in  पर जाएं। वेबसाइट पर जाकर MPMKVVCL भर्ती या Career/Recruitment सेक्शन को खोलें। वहां उपलब्ध “ट्रेड अपरेंटिस ट्रेनी” जॉब्स नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। उसके बाद आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। फाइल submitकर के प्रिंट आउट कर अपने पास  रखले।

Advertisement