नई दिल्ली: चेहरे के अनचाहे बाल महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बनते हैं जो उनकी खूबसूरती में खलल डालते हैं। इस कोरोना काल में पार्लर जाना मुनासिब नहीं हैं जिसके चलते महिलाऐं घर पर ही बाजार के विभिन्न उत्पादों की मदद लेते है।
पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
आपको बता दें, लेकिन इन उत्पादों में केमिकल होने की वजह से यह नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।
मेथी मास्क
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मेथी त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह फेशियल हेयर की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में मदद करती है। 2 चम्मच मेथी दाने और 2 चम्म्च हरा चना को पीसकर पाउडर बना लें। अब इसे एक कटोरी में निकालकर इसमें एक अंडे का सफेद भाग और थोड़ा सा शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक सूखने दें उसके बाद चेहरे को मुलायम, सूखे कपड़े से रगड़कर साफ कर लें।
बेसन पैक
पढ़ें :- Video-कब्ज,एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं में बासी रोटी खाना है अच्छा विकल्प
बेसन और हल्दी का मिश्रण चेहरे पर निखार लाने के साथ ही अनचाहे बालों से भी मुक्ति दिलाता है। बेसन में थोड़ा सा गुलाबजल और चुटकीभर हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। फिर रगड़कर छुड़ा लें और पानी से चेहरा थो लें। आप चाहें तो बेसन में हल्दी और सरसों का तेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाइए और इसे चेहरे पर कुछ देर तक रगड़िए। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से अनचाहे बाल खत्म हो जाते हैं। इस नुस्खे को आज़माने वाले इसे बहुत कारगर मानते हैं।