गर्मियों में चिपचिपे बाल गंभीर समस्या बन जाती है | धूप, धूल, प्रदूषण, की वजह से बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं और साथ ही चिपचिपे भी। गर्मियों में बालों की खूबसूरती बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
ह्यूमिडिटी और ज्यादा हार्श बालों के प्रोडक्टस का इस्तेमाल करने से भी बालों में चिपचिपापन आ जाता है। कई दिन तक बाल की सफाई न होने पर बाल गंदे या ऑयली दिखने लगते हैं जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
घबराइए नहीं, बालों का गंदगी हटाने के लिए घर के बने क्लेन्ज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्राकृतिक क्लेन्ज़र आपके बाल में शाइन लाएंगें और ऑयलीपन को खत्म कंरेगे। डल, ड्राइ जैसी समस्यों से लड़ने में मदद करें ये क्लेयनसर्स चलिए जानते हैं कौन से वो क्लेयनसर्स –
सेब का सिरका
पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
सेब का सिरका स्कैल्प के चिकनाहट को हटने में मदद करता है | बालों को शाइन देता है और साथ में ड्राइ होने से बचाता है | सादा सिरका बाल में नहीं लगाया जाता है | इसलिए एक ग्लास या कप में पानी लें और उस में दो चममच सिरका मिलाएँ | बाल में शैम्पू करने के बाद इस मिश्रण से बाल को धो लें और इसके बाद शैम्पू का फिरसे इस्तमाल न करें | गर्मियों में हफ्ते में एक बार नियमित रूप से लगाने से असर दिखेगा |
ग्रीन टी
ग्रीन टी भी स्कैल्प की सफाई के लिए असरदार है। बाल को साफ और स्वस्थ बनाता है। एक ग्लास या कोई कन्टैनर में गर्म पानी में ग्रीन टी मिलाएं और ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडे किये हुए मिश्रण को बाल में शैम्पू करने के बाद धीरे धीरे बाल पर गिराएँ और मसाज करते करते धो लें। बाल के सिरों, स्केल्प में अच्छे से 5 मिनट तक मसाज करें। इस प्रक्रिया के बाद बाल को इसी मिश्रण से धो लीजिए।
नींबू का रस
पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
जैसे चेहरे के लिए नींबू विटामिन सी देता है वैसे ही बाल के लिए भी असरदार है। 2-3 चममच नींबू का रस एक कप पानी में मिलाएँ और शैम्पू के बाद इस मिश्रण से बाल को धो लें। ज्यादा नींबू का रस मत मिलाइए इससे बाल को नुकसान पहुच सकता है। हफ्ते में केवल एक बार ही इस नुस्खे का इस्तेमाल करें।
disclaimer : इस लेख के उद्देश्य केवल जानकारी मुहैया करना है | इस लेख घरेलू नुस्खे के आधर बनके लिखे गए हैं | इसलिए अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें |