केटीएम बाइक पसंद करने वाले लोगों के लिए कंपनी बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। केटीएम कंपनी ने 790 ड्यूक के नए वर्जन 2022 केटीएम 790 ड्यूक को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के शानदार फीचर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है। कि इसे भारत में भी जल्दी लांच किया जाएगा।
पढ़ें :- Bharat NCAP Test : भारत एनकैप टेस्ट में पास हुई महिंद्रा की दो कार, मिल गई 5-Star रेटिंग
आपको बता दें कि नए केटीएम में कंपनी अग्रेसिव लुक, कई सारे इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग फीचर और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे कई फीचर दे रही है। ग्लोबल मार्केट में इस बाइक की कीमत 8,999 यूरो (करीब 7.54 लाख रुपये) है। बाइक में कंपनी एक्सटेंशन्स के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक दे रही है। बाइक में स्टेप्ड-अप सीट दी गई है, जो काफी कंफर्टेबल है।
बाइक का फ्रंट भी काफी शानदार है। इसमें कंपनी lED डीआरएल के साथ lED हेडलाइट्स ऑफर कर रही है। बाइक में दिया गया फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी इन्फर्मेशन देता है। 790 ड्यूक 2022 में स्टेनलेस स्टील फिनिश के साथ अंडर-बेली एग्जॉस्ट दिया गया है। ऑरेंज और ग्रे-ब्लैक शेड में आने वाली इस बाइक में दिए गए ब्लैक्ड-आउट वील्ज काफी आकर्षक लगते हैं।