Oneplus uses के लिए बड़ी खुशखबरी oneplus company जल्द ही भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा हैं की यह फोन इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च कर सकती हैं।
पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं
फोन की लॉन्च डेट पहले ही सामने आ गई थी और अब इसकी कीमत भी लीक हो गई है। दरअसल, वनप्लस काफी समय से OnePlus Nord CE 2 पर काम कर रही है, जिसका codename ewan है।
बता दें कि यह जानकरी oneplus Nord 2T की pricing and launch timeline के साथ सामने आई थी। भारत में OnePlus Nord CE 2 की कीमत ₹25000 ($333) और ₹30000 ($400) रुपये के बीच होगी। जिसके अप्रैल और जुलाई के बीच भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि फोन के punch hole cutout कटआउट के साथ full HD+ रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलेगा।