नई दिल्ली। सितंबर महीने में वस्तु व सेवा कर (GST ) संग्रह सकल रूप से 6.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा। सितंबर 2023 में कुल संग्रह 1.62 लाख करोड़ रुपये था। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने मंगलवार को यह आंकड़ा जारी किया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सितंबर में सीजीएसटी (CGST), एसजीएसटी (SGST), आईजीएसटी (IGST) और उपकर सभी सालाना आधार बढ़े हैं। 2024 में अब तक कुल जीएसटी संग्रह 9.5 प्रतिशत बढ़कर 10.9 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि 2023 की इसी अवधि में 9.9 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था।
पढ़ें :- 'टैक्स के ऊपर टैक्स... और 2343 रुपये का IPL टिकट हो गया 4000 का!' BCCI पर भड़के लोग
इस साल अप्रैल में कुल जीएसटी संग्रह (GST Collection) 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल सकल जीएसटी संग्रह (GST Collection) 20.18 लाख करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 11.7 प्रतिशत अधिक है। मार्च 2024 में समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए औसत मासिक संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष के औसत 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।