GST Council 55th Meeting: आज राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अन्य राज्यों के वित्त मंत्री भी मौजूद रहने वाले हैं। जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में इश्योरेंस सेक्टर, लक्जरी प्रोडक्ट्स और एविशन टरबाइन फ्यूल को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
पढ़ें :- Video-कुणाल कामरा ने फिर केंद्र सरकार को घेरा, गीत के बोल हैं आपके टैक्स का पैसा हो रहा है हवा-हवाई, कहते हैं इसको तानाशाही...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में कुल 148 आइट्म्स पर चर्चा होने वाली है। बैठक में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, छोटी पेट्रोल और डीजल वाहनों पर लगने वाले जीएसटी दर में बढ़ोतरी की संभावना है। यानी जीएसटी रेट बढ़ाया जाता है तो वाहन महंगे हो जाएंगे। मौजूदा समय में इन वाहनों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लागू है, जिसे बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया जा सकता है।
दूसरी तरफ, इस बैठक में टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर लगने वाले जीएसटी को हटाया जाने की संभावना है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से जीएसटी हटाया जा सकता है। वहीं, 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले लोगों को भी जीएसटी में बड़ी छूट मिल सकती है। 20 लीटर या उससे अधिक के पैक पानी पर जीएसटी को घटाकर 18 से 5 प्रतिशत किया जा सकता है।
साइकिल के जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया जा सकता है। हालांकि, लक्जरी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी रेट्स को बढ़ाया जा सकता है। 25000 रुपये से ज्यादा महंगी वॉच और 15000 रुपये से महंगे जूतों पर जीएसटी पर जीएसटी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया जा सकता है। वहीं, 1500 रुपये से महंगे रेडी-मेड कपड़ों पर 5 प्रतिशत तक का जीएसटी देना पड़ सकता है।