Gujarat-Rajasthan Drug Nexus : गुजरात एटीएस (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस और एनसीबी ने गुजरात और राजस्थान में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए एक बड़े ड्रग नेक्सस का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में कथित तौर पर 230 करोड़ रूपये कीमत की मेफेड्रोन ड्रग्स (Mephedrone Drugs) पकड़ी है। इस मामले में 13 लोगों गिरफ्तार भी किए गए हैं।
पढ़ें :- Orai News : कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार रॉय ने सर्विस पिस्टल से की आत्महत्या , महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एक्शन लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) और एनसीबी (NCB) ने शुक्रवार को छापेमारी की। एटीएस को जानकारी मिली थी कि अहमदाबाद के रहने वाले मनोहरलाल एनानी और राजस्थान के निवासी कुलदीप सिंह राजपुरोहित ड्रग्स का काला खेल खेल रहे हैं। दोनों आरोपियों ने मेफेड्रोन ड्रग्स (Mephedrone Drugs) की मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट्स (Manufacturing Units) लगाई हुई हैं, जहां बड़े पैमाने पर ड्रग्स को तैयार किया जा रहा है।
पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, एटीएस ने 22.028 किलोग्राम मेफेड्रोन और 124 किलोग्राम लिक्विड मेफेड्रोन (Liquid Mephedrone) बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत 230 करोड़ रुपये है। गांधीनगर में छापेमारी के दौरान राजपुरोहित को पकड़ा गया, जबकि एनानी को सिरोही से गिरफ्तार किया गया।
राजस्थान के सिरोही और जोधपुर में स्थित मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट्स (Manufacturing Units) पर छापेमारी की गई थी। साथ ही गुजरात में गांधीनगर में पिपलाज गांव और अमरेली जिले का भक्तिनगर औद्योगिक क्षेत्र में भी रेड मार कर ड्रग्स को बरामद किया गया।