Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Guna Puppy Cruelty Video : इंसान बना ‘जानवर’ वीडियो देख दहल गए सिंधिया, शिवराज बोले- ऐसे अपराध पर होगी कठोर कार्रवाई

Guna Puppy Cruelty Video : इंसान बना ‘जानवर’ वीडियो देख दहल गए सिंधिया, शिवराज बोले- ऐसे अपराध पर होगी कठोर कार्रवाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

ग्वालियर/गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बेजुबान के साथ हैवनियत का एक वीडियो ‎वायरल ‎‎हुआ है, इसमें एक शख्स कुत्ते के ‎‎बच्चे को जमीन पर पटकते और फिर ‎उसे पैरों से कुचलते हुए दिख रहा है। वीडियो ‎वायरल होते ही सोशल मीडिया ग्रुप्स पर लोगों की‎ भारी नाराजगी सामने आने लगी। वायरल हुए इस वीडियो को देखकर हर किसी की रूह कांप उठी। लोगों ने कहा कि बेजुबान ‎‎जानवर के साथ इस तरह क्रूरता ‎करने वाले शख्स पर सख्त‎ कार्रवाई होना चाहिए।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

कुत्ते के बच्चे को पैरों से कुचल कर मारा

वायरल हुआ वीडियो मध्य प्रदेश के गुना जिले की राधा कॉलोनी का बताया जा रहा है। घटना जिस जगह‎ हुई। वहां लगे CCTV कैमरे में ‎पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक एक दुकान के सामने बैठकर कुछ खा रहा है। इतने में कुत्ते के दो बच्चे वहां आते हैं। ‎उनमें से एक उस शख्स के पास‎ पहुंच जाता है। पहले आरोपी उसे उठाकर जोर से दूर फेंकता है और फिर उसके पास पहुंच कर पैरों से कुचलकर उसे मार देता है।

दिल को दहलाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जैसी ही वायरल हुआ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस वीडियो को लेकर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने इस वीडियो को टैग करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा कि यह घटना बेहद ही दुखद और दिल को दहलाने वाली है। इस तरह की बर्बरता के लिए इस आरोपी को जरूर सजा मिलेगी। शिवराज जी प्लीज इसे देखिए।

बख्शा नहीं जाएगा आरोपी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने सिंधिया के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि गुना जिले से सामने आई पशु क्रूरता की घटना हृदय विदारक है। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बर्बरता के ऐसे सभी कृत्य अक्षम्‍य हैं, इस अपराध के लिए आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उधर बीजेपी नेता शिवराज सिंह डाबी ने बताया कि यह आरोपी गुना जिले का मृत्युंजय पिता विजय कुमार है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले भोपाल में भी हुई थी दर्दनाक घटना

पशुओं के साथ क्रूर घटना का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले दिनों इसी तरह की यह घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी हुई थी। जहां ट्रेनिंग के लिए रखे गए एक विदेशी नस्ल की कुत्ते को ट्रेनिंग संचालक ने उसकी गली में रस्सी का फंदा लगाकर उसे गेट पर लटका दिया था। जिस दम घुटने से कुत्ते की मौत हो गई थी। घटना के बाद कुत्ते के मालिक ने ट्रेनिंग संचालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
Advertisement