Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. DM ऑफिस में फरियादी को गनर ने जड़ें थप्पड़, कांग्रेस ने कहा- “आम आदमी साहब लोगों के पास अपना दुःखड़ा भी न लेकर जाए”

DM ऑफिस में फरियादी को गनर ने जड़ें थप्पड़, कांग्रेस ने कहा- “आम आदमी साहब लोगों के पास अपना दुःखड़ा भी न लेकर जाए”

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बांदा का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। डीएम ऑफिस में शिकायत लेकर आये एक फरियादी को पुलिस कॉस्टेबल ने एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिए। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो हा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार यह वीडियो डीएम चेंबर के बाहर का है। जहां एक युवक डीएम ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर आया था। जहां उसने किसी अफसर से अभद्रता कर दी। जिस पर गनर ने उसे बेरहमी से पीट दिया।

सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि यह वायरल वीडियो सोमवार का है। मामले की जांच चल रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक भाई की मौत पर किसान गुर्घटना बीमा के तहत मुआवजा लेने आया था। मौजूद अफसर ने कागजात देखे पर उसमें मौत का कारण हैंगिंग लिखा था, जो किसान दुर्घटना बीमा के तहत नहीं आता है। इस पर युवक भड़क गया और हंगामा करने लगा।मौके पर मौजूद गनर ने उसे थप्पड़ जड़ने शुरु कर दिए। हांलकि वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही को संस्पेंड कर दिया गया है।

कांग्रेस ने भी शेयर किया यह वीडियो

पढ़ें :- जायज मांगों के लिए किसानों को बार-बार अनशन और प्रदर्शन के लिए मजबूर करना दुर्भाग्यपूर्ण : राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इसी वीडियो को शेयर करके सरकार पर निशाना साधा है।

“बाँदा में अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे एक फरियादी को हथियारधारी पुलिसवाले ने कई थप्पड़ जड़ दिए। बताया जा रहा है कि यह स्थानीय सिटी मजिस्ट्रेट का गनर है। इसने इस फरियादी को थप्पड़ क्यों जड़ा? पुलिस महकमे ने इस पर चुप्पी नहीं तोड़ी। क्या अब कोई आम आदमी साहब लोगों के पास अपना दुःखड़ा भी न लेकर जाए।”

Advertisement