मुंबई। ‘सरदार जी 3’में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर विवादों में घिरे हुए पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी तक सिर्फ जनता के अंदर ही आक्रोश दिख रहा है लेकिन अब तो FWICE के एक्शन लेने बाद कुछ सिंगर भी दिलजीत के विपक्ष में उतर गए हैं। इसिलए इस फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया है,लेकिन ये फिल्म विदेशों में रिलीज होगी। दिलजीत को लेकर अब फेमस सिंगर मीका सिंह और गुरु रंधावा ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट
जानिये कब से शुरू हुआ ये विवाद?
22 अप्रैल को पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया। भारतीय सरकार ने पाकिस्तानी स्टार्स के आने पर पूरी तरह बैन लगा दिया। इसके बाद भारत ने ‘ऑपेरशन सिन्दूर’ किया। इसका विरोध ‘सनम तेरी कसम’की एक्ट्रेस मावरा होकेन समेत कई पाकिस्तानी स्टार्स ने किया और काफी उल्टा सीधा कहा। इसमें हानिया आमिर भी काफी चर्चाओं में थी। इसके बाद दिलजीत के फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें लोग पाकिस्तानी एक्टर्स हानिया आमिर को देखकर दिलजीत की काफी आलोचना कर रहे हैं। यहां तक कि लोगों ने दिलजीत को गद्दार भी कह दिया है।
अगर फिल्म नहीं हुई रिलीज तो डायरेक्टर का होगा बड़ा नुक्सान: दिलजीत दोसांझ
इस विवाद के बाद दिलजीत ने कहा कि अगर ये फिल्म नहीं रिलीज हुई तो डायरेक्टर का भारी नुक्सान होगा। अगर बात है फिल्म की शूटिंग की तो फिल्म की शूटिंग पहलगाम अटैक से पहले हुआ था। इसके बाद दिलजीत को अपना पक्ष रखने के बात पर भी काफी निंदा हो रही है।
पढ़ें :- साउथ के दिग्गज अभिनेता को अभिनेत्री के साथ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने किया बरी, 2017 में दर्ज हुआ था मुकदमा
गुरु रंधावा ने दिया अपना स्टेटमेंट
Lakh pardesi hoyieee
Apna desh nhi bhandi daaJehre mulk da khayie
us da bura nhi mangi daEven if now your citizenship is not indian but you were born here pls remember this.
This country made great artists and we all are proud of it.
Pls be proud of where you were born.…पढ़ें :- Bigg Boss-19 Winner : गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' के बने विनर, सलमान खान के शो को किया अपने नाम
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) June 26, 2025
इस मामले पर गुरु रंधावा ने बड़ा स्टेटमेंट दिया है। गुरु ने x पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि जब पीआर टीम टैलेंट से ज्यादा टैलेंटेड हो ,तो विवाद रोजमर्रा की दिनचर्या बना जाते हैं। वो दिन नज़दीक है जब हमारे लोग आखें खोलेंगे और सच्चाई जानेंगे। LOL हर महीने के पहली तारीख को बम गिराए जाते हैं। भगवान् फ़ज़ी पीआर और कलाकारों को आशीर्वाद दें ”.. गुरु रंधावा के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दिया है और यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।
मीका सिंह ने किया पोस्ट
गुरु रंधावा के बाद अब मीका सिंह ने अपनी इंस्ट्राग्राम से तबाही मचा दिया। मीका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर लिखा कि ‘ देश पहले। … भारत और पकिस्तान के बीच कुछ नहीं ठीक चल रहा है फिर भी लोग जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहे हैं जब देश के हित की बात हो तो एक्टर्स और प्रोड्यूसर को सोच लेना चाहिए फिर कंटेंट जारी करना चाहिए। खासकर वो जिसमें पाकिस्तानी आर्टिस्ट हो। इसके साथ ही मीका सिंह ने दिलजीत को फेक सिंगर तक कह दिया है। हालांकि मीका सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन लोग इस इस पोस्ट को दिलजीत से कनेक्ट कर रहे हैं।
पढ़ें :- खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी और मॉडल के साथ नजर आए युवराज सिंह, फैंस बोले- लगता है मायके गई हैं भाभी
रिपोर्ट: आकांक्षा उपाध्याय