Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hair Care:उम्र से पहले सफेद हो रहे बालों को काला करने और तमाम हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा के लिए लगाएं भृंगराज का हेयर मास्क

Hair Care:उम्र से पहले सफेद हो रहे बालों को काला करने और तमाम हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा के लिए लगाएं भृंगराज का हेयर मास्क

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आजकल उम्र से पहले ही बालों के सफेद होने की समस्या होने लगी है।जरुरत से ज्यादा स्ट्रेस, खराब खान पान और खराब लाइफस्टाइल का भी यह नतीजा हो सकता है। बालों को काला करने के लिए डाई और कलर करने का मतलब बाल खराब हो सकते है।

पढ़ें :- Benefits of sesame oil: हेल्थ के लिए ही नहीं बालों और स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है तिल का तेल

क्योंकि हेयर डाई और कलर में केमिकल पड़े होते है। जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते है। बालों को नेचुरली काला करने के लिए भृंगराज का इस्तेमाल कर सकते है। यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है।

भृंगराज बालों को काला करने के अलावा तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। भृंगराज का हेयर मास्क बनाने के लिए नारियल तेल की जरुरत होगी। इसे बनाने के लिए भृंगराज की कुछ पत्तियों को धो कर साफ कर लें। इन पत्तियों को रातभर पानी में भिगो दें। फिर इसे पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें तीन से चार चम्मच नारियल तेल मिक्स कर लें। इसे बालों में लगा लें। इसे एक घंटा लगा रहने दें। फिर धो लें। इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते है।

 

पढ़ें :- Dandruff problem solution: बदलते मौसम में डेंड्रफ को करना है टाटा बाय, एप्पल साइडर विनेगर का ऐसे करें इस्तेमाल
Advertisement