Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Hanuman janmotsav mahalakshmi yog 2023: हनुमान जन्मोत्सव पर बन रहा महालक्ष्मी योग, इस योग में भाग्य बदलने की होती है ताकत

Hanuman janmotsav mahalakshmi yog 2023: हनुमान जन्मोत्सव पर बन रहा महालक्ष्मी योग, इस योग में भाग्य बदलने की होती है ताकत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hanuman janmotsav mahalakshmi yog 2023 : राम भक्त श्री हनुमान जी महाराज बहुत दयालु और भ्ज्ञक्तों पर कृपा करने करने वाले है।धर्म ग्रंथों में वर्णित है कि कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवता हनुमान जी महाराज है। इस वर्ष 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस बार की हनुमान जयंती बेहद खास रहने वाली है क्योंकि इस दिन बहुत सुखद संयोग बन रहा है। इस दिन महालक्ष्मी योग भी बन रहा है। इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता की कृपा एक साथ प्राप्त की जा सकेगी। सभी शुभ योगों में महालक्ष्मी योग को बहुत उत्तम योग माना जाता है। ज्योतिषियों के मुताबिक इस महालक्ष्मी योग में भाग्य बदलने की अद्भुत क्षमता होती है।

पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा

इस योग के प्रभाव से उनके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी। ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो शुक्र ग्रह हमें सुख, वैभव, रोमांस, भोग विलास और ऐशो-आराम देने वाला ग्रह माना जाता है। इसलिए हनुमान जयंती पर बन रहा महालक्ष्मी योग उस दिन कुंडली में बनने वाले महालक्ष्मी योग मेल खाता है, उनके आपे जीवन में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।

Advertisement