आज हनुमान जयंती है। इस मौके पर घरों में बजरंगबली भगवान की पूजा अर्चना की जाती है । साथ ही तरह तरह के पकवान बनते है। आज हनुमान जयंती के मौके पर हम उनकी पसंद का बूंदी का लड्डू बनाने का तरीका लेकर आए है। जिसे आप बहुत आसानी से अपने हाथों से बनाकर हनुमान जी को भोग लगा सकती है। तो चलिए जानते है बूंदी का लड्डू बनाने का तरीका।
पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते
बूंदी का लड्डू बनाने के लिए जरुरी सामग्री
250 ग्राम बेसन
1 कप चीनी
2 चम्मच इलायची पाउडर
7-8 बारीक कटे बादाम
7-8 बारीक कटे काजू
7-8 बारीक कटे मखाने
300 ग्राम देसी घी
बूंदी का लडडू बनाने का ये है तरीका
हनुमान जी को भोग लगाने के लिए बूंदी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें बेसन छानकर डाल लें। अब इसमें थोड़ा पानी डालते हुए बैटर तैयार करें। इसमें गांठ न पड़े। अब चाशनी तैयार करें। इसके लिए पैन या कड़ाही को गैस पर गर्म होने रखें। इसमें चीनी डालें और इसमें बराबर मात्रा में पानी मिलाएं। अब चमचे की मदद से चीनी को पानी में घोलें और पकाएं।
पढ़ें :- Winter Super Foods : सर्दियों के सुपरफूड्स में जड़ वाली सब्जियां और पत्तेदार साग,ठंड के दिनों में बनाते है सुपर ह्यूमन
मिश्रण में उबाल आने के बाद 4-5 मिनट तक पकाएं। चाशनी को एक तार की बनने दें और इसमें इलायची पाउडर मिक्स कर दें। अब बूंदी बनाने के लिए कड़ाही को गैस पर रखें और गर्म करें। इसमें देसी घी डाल दें।
घी पिघलने के बाद बेसन के घोल को सूती कपड़े में डालें। इस कपड़े में पहले से छोटा सा होल बना लें। अब इसकी मदद से बूंदी बनाएं। बूंदी तल लें। आप इस घोल में पीला या लाल रंग भी मिला सकते हैं।
अब बूंदी को हल्की गर्म चाशनी में डाल दें और अच्छे से मिक्स करें। इसमें बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स भी डाल दें। इसके बाद चाशनी वाली बूंदी को आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बूंदी को लें और हाथों से लड्डू बनाएं। लड्डू बना कर एक प्लेट में रख दें। बजरंगबली को भोग लगाने के लिए बूंदी के लड्डू तैयार हैं।