Happy Birthday Hema Malini: बॉलीवुड एक्ट्रेस ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) का आज जन्मदिन है। हेमा मालिनी आज 76 साल की हो गई।चौदह साल की उम्र से ही हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
पढ़ें :- IIFA Awards 2024: ड्रीम गर्ल को शाहरुख खान ने Outstanding Achievement Award से किया गया सम्मानित
हेमा मालिनी (Hema Malini) पढ़ाई में होशियार थीं और हिस्ट्री उनका फेवरेट सब्जेक्ट था। हालांकि, 10वीं कक्षा की परीक्षा देने से पहले ही हेमा मालिनी (Hema Malini) को एक्ट्रिंग के मौके मिलने शुरु हो गए थे। जिसकी वजह से हेमा मालिनी को अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पायी थीं।
हेमा का फिल्मी करियर 14 साल की उम्र में शुरू हुआ, जब निर्माता-निर्देशक श्रीधर ने उन्हें फोटोशूट के लिए साड़ी पहनने को कहा ताकि वे बड़ी दिख सकें। हिंदी सिनेमा में उनका पहला मौका 1968 की फिल्म “सपनों का सौदागर” में मिला, जिसमें उनके हीरो राजकपूर थे।
जो उस वक्त हेमा से उम्र में काफी बड़े थे। बताया जाता है कि राजकूपर ने अपनी मशहूर फिल्म “सत्यम-शिवम् सुन्दरम” के लिए जीनत अमान का रोल हेमा मालिनी को ऑफर किया था लेकिन फिल्म में कई सीन अंग प्रदर्शन के थे इसलिए हेमा मालिनी ने ये ऑफर ठुकरा दिया था।
1970 में आई फिल्म “जॉनी मेरा नाम” की सफलता के बाद सिनेमा पर हेमा का सिक्का चल गया। 1972 में सीता और गीता में हेमा ने डबल रोल निभाया, जिससे वे अव्वल दर्जे की नायिकाओं में शामिल हो गईं। इसी फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।
पढ़ें :- पापा चाहते थे बेटी ईशा की 18 की उम्र में हो शादी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कई पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी हैं। हेमा को सन 2000 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा हेमा मालिनी (Hema Malini) फिल्म फेयर के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजी जा चुकी हैं। वर्तमान में हेमा मालिनी लोकसभा सांसद भी हैं।