Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Happy New Year 2022: नये साल की सबको दें बधाई , इन मैसजों से कहें Happy New Year

Happy New Year 2022: नये साल की सबको दें बधाई , इन मैसजों से कहें Happy New Year

By अनूप कुमार 
Updated Date

Happy New Year 2022 : नये साल के आने का उत्साह फिजाओं में गूंज रहा है। पुराने साल 2021 को अलविदा कहने का समय आ गया है। आने वाले साल के स्वागत में अपने परिचितों को शुभकामनाएं देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। ऐसे खुशी के मौके पर आप भी अपने प्रियजनों, परिचितों ,संबंधियों, अपने से बड़ों और छोटों को और ईश्वर को बधाई बधाई शुभकामनाएं दे सकते है। बधाई संदेशों में आप ई ग्रीटिंग,व्हाट्सएप मैसेज,एसएमएस, शायरी,तस्वीरें,कोट्स, शुभकामनाएं मित्रों को परिजनों और सहयोगियों को भेज सकते है। इस खास मौके पर हैप्पी न्यू ईयर 2022 विश कर उन्हें न्यू ईयर 2022 शुभकामनाएं (New Year Wishes) दे सकते हैं।

पढ़ें :- Holi Special Recipes: होली का मजा दोगुना कर देगी ये स्पेशल लजीज डिश, पढ़ें- आसान रेसिपी

1. सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे।
Happy New Year 2022

2.गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आ रहा है नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है।
Happy New Year 2022

3.देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताज़गी,
एक विश्वास एक सपना,
एक सच्चाई एक कल्पना,
यही है एक नव वर्ष की शुरुआत।
नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

4.इस साल आपके घर, खुशियों की धमाल हो,
दौलत की न हो कमी,आप हो जाए मालामाल
हंसते रहो हमेशा, ऐसा सबका हाल हो
नए साल 2022 की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

पढ़ें :- Viral Video : फैशन की नई दीवानगी, फ्रेंच लग्जरी ब्रांड के वन-लेग्ड जींस ने मचाया धमाल, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

5.मायूसी रहे आपसे कोसों दूर, सफलता और खुशियां मिले भरपूर। पूरी हों आपकी सारी आशाएं, नव वर्ष की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

Advertisement