Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Harley Davidson X440 : हार्ले डेविडसन एक्स 440 की बुकिंग शुरू , जानें कीमत और फीचर्स

Harley Davidson X440 : हार्ले डेविडसन एक्स 440 की बुकिंग शुरू , जानें कीमत और फीचर्स

By अनूप कुमार 
Updated Date

Harley Davidson X440 : रफ़्तार के दीवानों के मस्ती भरे सफर के लिए हार्ले डेविडसन एक सुखद सपना है। अब भारतीय बाइकर्स का यह सपना पूरा होने जा रहा है। अमेरिका की कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने भारतीय कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के साथ मिलकर अपने पहले मॉडल हार्ले डेविडसन X440 मोटरसाइकिल (Harley Davidson X440) को बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार से देशभर में हार्ले डेविडसन X440 मॉडल की बुकिंग 5000 रुपए के साथ शुरू कर दिया है। कंपनी ग्राहकों को बाईक अक्टूबर से डिलीवर करना शुरू करेगी।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

 कीमत
डेविडसन X440 मॉडल को देश भर में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। ये वेरिएंट्स डेनिम, विविड और एस है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत भी अलग है। डेनिम के 2.29 लाख रुपये, विविड के लिए 2.49 लाख रुपये और एस के 2.69 लाख रुपये का भुगतान करना होगा।

हार्ले डेविडसन X440 मॉडल को 440 सीसी इंजन सेगमेंट में पेश किया गया है। इस मॉडल के आने के बाद से माना जा रहा है, कि रॉयल एनफील्ड कंपनी को जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। हालांकि हार्ले डेविडसन X440 मॉडल जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। यह काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध है।

Advertisement