चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। वहीं, अब सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार के कमर कस चुकी हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।
पढ़ें :- Parliament Terror Attack: संसद पर आतंकी हमले के 23 साल पूरे; उपराष्ट्रपति और PM मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट तक का नाम भी शामिल है। इसके अलावा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कन्हैया कुमार, सुप्रिया श्रीनेत, राज बब्बर, प्रताज सिंह बाजपा, राजीव शुक्ला और इमरान प्रतापगढ़ी भी हैं।
हरियाणा (Haryana Election 2024) के 90 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने 89 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, तो वहीं भिवानी सीट पर कांग्रेस सीपीआई (एम) के प्रत्याशी कॉमरेड ओमप्रकाश का समर्थन करेगी। हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान कराएं जाएंगे और आठ अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे।