थायराइड ( Thyroid) की समस्या आज कल बेहद आम समस्या है। खराब जीवन शैली का नतीजा थायराइड ( Thyroid) की समस्या को जन्म देना है। थायराइट ( Thyroid) के मरीजों को अपना खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। जरा सी अनदेखी गंभीर परिणाम दे सकती है।
पढ़ें :- डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है इन फलों को छिलके के साथ खाना, कंट्रोल होती है शुगर
थायराइड ( Thyroid) के मरीज करें फास्ट फूड का बहुत ही कम सेवन
थायराइड ( Thyroid) के मरीजों को ग्लूटन का सेवन न के बराबर करना चाहिए। क्योकिं ग्लूटन एक उच्च प्रोटीन है जो शरीर में मोटापा, शुगर और हाईब्लड प्रेशर को बढ़ावा देता है। इसके अलावा थायराइड ( Thyroid) के मरीजों को फास्ट फूड का बहुत ही कम सेवन करना चाहिए।
फास्ट फूड से दूरी बनाकर रखें
फास्ट फूड में आयोडीन की कमी होती है जो थायराइड को बढ़ा सकती है। इसलिए थायराइड ( Thyroid) के मरीजों को अपने खान पान पर खास ध्यान देने की जरुरत है। फास्ट फूड से दूरी बनाकर रखें।
पढ़ें :- Tips to control BP without medicine: अक्सर हाई ब्लड प्रेशर से रहते हैं परेशान, तो इन टिप्स को फॉलो करके बिना दवा के होगा कंट्रोल
प्रोसेस्ड फूड का सेवन करने से बचें
इसके अलावा प्रोसेस्ड फूड (processed food) थायराइड ( Thyroid) के मरीजों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि प्रोसेस्ड फूड में अधिक मात्रा में नमक का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे थायराइड ( Thyroid) की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए प्रोसेस्ड फूड (processed food) का सेवन करने से बचें।