Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Health care : गर्मियों में शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड रखने के लिए करें इन फलों का सेवन

Health care : गर्मियों में शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड रखने के लिए करें इन फलों का सेवन

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Health care

गर्मियों में शरीर में पानी की कमी और डिहाईड्रेशन की समस्या न हो इस लिए दही, लस्सी, छाछ और रसीले फलों का अधिक से अधिक सेवन करें।  कोशिश करें खरबूजा, तरबूज, अंगूर, संतरा, और नारियल पानी का अधिक से अधिक सेवन करें।  इन फलों को खाने से  शरीर को लंबे समय तक ठंडक देने और पानी की कमी से बचाए रखने का काम करते हैं। इन फलों के सेवन से लू लगने का डर भी कम होता है।

पढ़ें :- Side effects of drinking water copper bottle: तांबे की बोतल में रखे पानी का करते हैं खूब सेवन, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

Health care

देखने में लाल लाल तरबूज के फायदे भी चौकाने वाले हैं।  तरबूज में भरपूर पानी होता है, ऐसे में ये शरीर में पानी की कमी को दूर करने का काम करता है। तरबूज खाने से शरीर हाइड्रेटेड रहती है और पेट में ठंडक बनी रहती है।

गर्मियों में संतरा खाना चाहिए । संतरा शरीर में पौटेशियम की कमी को भी दूर करता है। संतरे में करीब 80 प्रतिशत तक पानी ही होता है, ऐसे में गर्मियों के दौरान आप शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए संतरे का जूस पीएं। संतरा सादा भी खा सकते हैं। साथ ही संतरे से गर्मी के कारण जी मिचलाने में लाभ पहुंचाता है।

अंगूर में कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, सोडियम, विटामिन के साथ ही अन्य मिनरल्स भरपूर पायाा जाता  है। अंगूर खाने से शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के साथ ही शरीर को ठंडा भी रखता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व  शरीर को एनर्जी  देने का काम करता है। इसलिए गर्मियों में अंगूर या इसके जूस का सेवन बहुत ही फायदेमंद है। इसके अलावा नारियल पानी य.ा कच्चा नारियल खाने से भी शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करता है।

पढ़ें :- कहीं खर्राटों से बचने के लिए आप भी तो नहीं करते बहुत अधिक नोक क्लिप का इस्तेमाल, जान लें होने वाले नुकसान
Advertisement