Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Healthy Liver: डेली खाली पेट इसे पीने से साफ होगा लीवर, फैटी लीवर और कई भयानक रोगों से होगी रक्षा

Healthy Liver: डेली खाली पेट इसे पीने से साफ होगा लीवर, फैटी लीवर और कई भयानक रोगों से होगी रक्षा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खराब जीवनशैली और कुछ भी अनाप शनाप खाना पीना सीधा सेहत पर असर डालता है। ऊपर से शराब और स्मोकिंग की आदत से शरीर में जहरीली विषाक्त पदार्थ बनाने लगता है और खून में घुलने लगता है।

पढ़ें :- Benefits of peepal leaves: पीपल के पत्तों को उबाल कर पीने से शरीर में होते हैं ये गजब के फायदे

जो शरीर के अंगों में पहुंचकर नुकसान पहुंचाने लगता है। खून को साफ करने का काम सबसे अधिक लीवर पर होता है। लिवर सारे जहरीले टॉक्सिन को बाहर फेंकने का काम करता है। इससे लिवर पर काफी दबाव पड़ता है और धीरे धीरे कामकाज कमजोर हो जाता है।

आज हम आपको कुछ ऐसी ड्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे अगर आप डेली खाली पेट पीते है तो लिवर को साफ करने में मदद करेगा। लीवर डिटॉक्स हो जाएगा। घर में आसानी से मिल जाने वाली हल्दी औषधि से कम नहीं है।

यह घाव भरने से लेकर शरीर में दर्द और कई छोटी बड़ी दिक्कतों में फायदा करता है। हल्दी लिवर की गंदगी निकालने में हेल्प कर सकती है। चुकंदर डिटॉक्स करने के काम आता है। यह सारे टॉक्सिन को एक झटके

में बाहर निकाल सकता है। डेली चुकंदर का जूस खाली पेट पीएं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और प्लांट बेस्ड नाइट्रेट होता है जो फैटी लीवर से रक्षा करता है। इसके अलावा आंवला भी काफी फायदेमंद है। यह डिटॉक्स ड्रिक न सिर्फ आपके बालों को बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा आप अदरक और नीबूं भी फायदेमंद है। नींबू में एंटीऑक्सीडेंट होते है और अदरक में एंटीइफ्लामेटरी फूड है दोनो ही लिवर के लिए फायदेमंद है।

पढ़ें :- Skin allergies: शरीर में खुजली के साथ पड़ जाते है लाल चकत्ते या उछल आती है पित्ती, तो काम आएंगे ये घरेलू उपचार
Advertisement