लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आधे अधूरे हॉस्पिटल का उद्घाटन करने लोग लखनऊ से आ रहे हैं। भाजपा को दूसरों के शुरू किये गये काम का फीता काटने की जल्दी है, जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की नहीं।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ये है सपा के काल में शुरू हुआ, सैफई का ‘500 बेड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ जो भाजपा के पिछले 7 सालों के नकारात्मक राज में पूरी तरह फिनिश होने, मशीनें लगने, विभागों के बनने, डॉक्टरों के एपांइटमेंट होने के इंतज़ार में आज भी है।
ये है सपा के काल में शुरू हुआ, सैफई का ‘500 बेड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ जो भाजपा के पिछले 7 सालों के नकारात्मक राज में पूरी तरह फिनिश होने, मशीनें लगने, विभागों के बनने, डॉक्टरों के एपांइटमेंट होने के इंतज़ार में आज भी है।
सुना है इस आधे-अधूरे हॉस्पिटल का उद्घाटन करने लोग लखनऊ… pic.twitter.com/hPfbWmCEHd
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 6, 2024
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
इसके साथ ही लिखा कि, सुना है इस आधे-अधूरे हॉस्पिटल का उद्घाटन करने लोग लखनऊ से आ रहे हैं। आशा है शासन-प्रशासन मिलकर कम-से-कम इतना इंतज़ाम तो करेगा ही कि ये परिसर मनुष्य के इलाज करने लायक स्थान दिखाई दे क्योंकि अभी तो ये ‘श्वान स्वतंत्र विचरण स्थली’ अधिक लग रहा है।
उन्होंने आगे लिखा कि, भाजपा को दूसरों के शुरू किये गये काम का फीता काटने की जल्दी है, जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की नहीं। निंदनीय!