गुजरात के वडोडरा से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक स्कूल में लंच के दौरान क्लासरुम की दीवार अचानक गिर गई।इस दौरान दीवार के साथ साथ छह बच्चे भी नीचे गिर गए। घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। वहीं क्लासरुम में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Viral Video: गुजरात में शिवलिंंग का अभिषेक करते समय शख्स को आया हार्ट अटैक, मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना वाघोडिया रोड पर गुरुकुल चौराहे के पास श्री नारायण विद्यालय की बताई जा रही है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है क्लास में बच्चे लंच रहे है। इसी दौरान क्लास के एक साइड की दीवार अचानक गिर जाती है। अचानक हुई इस घटना को देख बच्चे डर कर भागने लगते है।
एक बार फिर भ्रष्टाचार की सच्चाई उजागर हुई जहां कल लंच ब्रेक के दौरान #गुजरात , #वडोदरा
श्री नारायण विद्यालय की दीवार गिर गई। 6 बच्चे अपनी डेस्क समेत पहली मंजिल से सीधे नीचे गिर गए। #नशामुक्ति_अभियान सोनू सूद #Microsoft
#Crowdstrike #bluescreen #Tejran pic.twitter.com/aGUIQE6OQA— Priya halchal (@HalchalPriya) July 20, 2024
पढ़ें :- राष्ट्रीय एकता दिवस अद्भुत संयोग लेकर आया, एक तरफ आज हम एकता का उत्सव मना रहे दूसरी ओर दीपावली का पावन पर्व : पीएम मोदी
स्कूल के पहली मंजिल पर स्थित क्लासरूम की दीवार गिरी है, इसमें दीवार के किनारे और उसके साथ सटकर बैठे 6 बच्चे नीचे गिरे हैं, जिन्हें काफी चोट आई है। दीवार गिरने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि स्कूल की बिल्डिंग काफी जर्जर हो गई है। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने दावा किया है कि उसके पास तमाम जरूरी सर्टिफिकेट और दस्तावेज हैं। इसके बाद पुलिस ने हादसे में घायल हुए बच्चों के साथ स्कूल के प्रबंधन अधिकारियों का बयान दर्ज किया। पुलिस ने कहा है कि वह पूरे मामले की जांच करेगी।