लखनऊ। उत्तर प्रदेश इन दिनों लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है जिसके चलते कई जिलों में बढ़ के हालात हो गये हैं। बरसात को देखते हुए 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी के आदेश दे दिये गयें हैं। सबसे से ज्यादा यूपी के अमरोहा,बिजनौर, संभल और रामपुरव मुरादाबाद में दो दिनों से भारी बरसात हो रहीं है। जिससे लोगों का बाहर निकलना दूभर है। यूपी के राजधानी लखनऊ में भी लगातार चार दिन से बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से तो रहात मिली पर लोग सड़कों में जमे किचड़ से परेशान हैं। बारिश के कारण जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया है।
पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार
बतादें कि सोमवार को सारा दिन कभी तेज तो कभी भारी बारिश होती रहीं। रात में कुछ देर के लिये निकला इसके के बाद फिर से पानी झिमझिमाता रहा। वहीं मंगलवार को सुबह से ही तेज बरसात हो रही है, दोपहर में लगभग 1 बजे बारिश शहर के कुछ हिस्सों में थमी वहीं कुछ हिस्सों में अभी भी जारी है। बताते चले यूपी में शनिवार के दिन से रुक—रुक कर बरसात हो रही है। वहीं ये बरसात रविवार से लगतार आज तक जारी है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ सहित पूरे यूपी में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।