लखनऊ । उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में आज सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रही और दिन में जिले के कई हिस्सों में बारिश होती रही वहीं दोपहर तक तेज झमाझमा बरसात होने से शहर में हो रही गर्मी और उमस में निजात मिल गई है। बताते चले कि राजधानी में कई दिनों से सिर्फ हल्की और रुक—रुक कर अलग—अलग जगहों में कहीं कहीं ही बरसात हो रही थी कहीं—कहीं धूप होने से शहर में गर्मी व उमस के चलते लोग परेशान लग रहे थे। वहीं आज तेज बरसात ने दिन भर की गर्मी को शांत कर मौसम को सुहाना बना दिया है।
पढ़ें :- Mahaparinirvan Diwas: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने डॉ. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले दो दिन सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, समेत आसपास के जिलों में बारिश होने के आसार है । इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में भी जैसे हाथरस बागपत बिजनौर और इटावा में भी बरसात अच्छी हो रही है। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने के अनुसार शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 50 से ज्यादा जिले में हवा के साथ वज्रपात की और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा यूपी के चित्रकूट, प्रयागराज में भी भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।