जौनपुर। यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने गुरुवार को एक्स पोस्ट पर लिखा कि मैं अपने शहर जौनपुर में आ गया हूं। आप सभी के अपार प्यार व जनसमर्थन से अभीभूत हूं, लेकिन सनद रहे कि वक्त आचार संहिता का है। श्री सिंह ने लिखा कि धारा 144 लागू है। कहीं जाने अंजाने में कानून का उल्लंघन ना हो जाए । उन्होंने कहा कि हम आप की भावनाओं की कद्र करते हैं और आपसे दरख्वास्त करते हैं कि चुनाव नियमों का पालन करें। आपका धनंंजय!
पढ़ें :- IND vs NZ Final ODI Live : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर मैच, जानें- कब, कहां देख पाएंगे तीसरा वनडे
नमस्ते जौनपुर
मैं अपने शहर जौनपुर में आ गया हूं और आप सभी के अपार प्यार व जनसमर्थन से अभीभूत हूं लेकिन सनद रहे कि वक्त आचार संहिता का है , धारा 144 लागू है। कहीं जाने अंजाने में कानून का उल्लंघन ना हो जाए । हम आप की भावनाओं की कद्र करते हैं और आपसे दरख्वास्त करते हैं कि चुनाव… pic.twitter.com/6WjcPqfbCj
— Dhananjay Singh (@MDhananjaySingh) May 2, 2024
पढ़ें :- नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्रह्मभोज में की शिरकत, दिवंगत आत्मा के प्रति जताई संवेदना
बता दें कि जौनपुर लोकसभा सीट (Jaunpur Lok Sabha Seat) पर बुधवार को बसपा उम्मीदवार श्रीकला धनंजय सिंह (Shrikala Dhananjay Singh) ने नामांकन दाखिल कर दिया है। धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की पत्नी श्रीकला सिंह बोलीं कि शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन किया। पति धनंजय की आज हुई रिहाई पर कहा कि उनके आने से हमें बहुत ताक़त मिलेगी।
बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह (BSP candidate Shrikala Singh) पूर्व सांसद व बाहुबली धनंजय सिंह (Former MP and muscleman Dhananjay Singh) की पत्नी हैं। धनंजय सिंह को वर्ष 2020 में लाइन बाजार थाना में अपहरण व रंगदारी के मामले में दर्ज मुकदमे में सात साल की सजा हुई है। हालांकि बीते शनिवार को उन्हें प्रयागराज हाईकोर्ट (Prayagraj High Court) ने जमानत दी है। कोर्ट द्वारा सजा में कोई ढील देने के कारण धनंजय सिंह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद धनंजय सिंह को बुधवार को सुबह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा किया गया है। देर शाम तक वो जौनपुर पहुंचेंगे और अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।