Rahul Gandhi writes to Karnataka CM Siddaramaiah : प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna)का अश्लील वीडियो मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया (CM Siddaramaiah) को चिट्ठी लिखी है। राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में सीएम से इस मामले की पीड़िताओं को हर तरह की सहायता मुहैया कराने को कहा है। साथ ही उन्होंने दोषियों को सजा दिये जाने की मांग की है।
पढ़ें :- राहुल गांधी का BJP-RSS पर सीधा अटैक, बोले-परभणी में युवक दलित था और संविधान की रक्षा करने की वजह से हुई हत्या
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं आपसे पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का अनुरोध करता हूं। यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को सजा दी जाए।’ उन्होंने लिखा, ‘प्रज्वल रेवन्ना ने कई वर्षों में सैकड़ों महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया और उनका वीडियो बनाया। कई लोग जो उन्हें भाई और बेटे के रूप में देखते थे, उनके साथ सबसे हिंसक तरीके से क्रूरता की गई और उनकी गरिमा लूट ली गई। हमारी माताओं और बहनों के साथ बलात्कार पर कड़ी से कड़ी सजा की आवश्यकता है।’
बता दें कि सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के खिलाफ कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं और प्रज्वल रेवन्ना के दो हज़ार से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, प्रज्वल अब भारत छोड़कर जर्मनी भाग चुका है। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार द्वारा इस मामले विशेष जांच दल (SIT) जांच के आदेश दिया है।