Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हेमंत नागराले ने संभाला कमिश्नर का चार्ज, कहा-मुंबई पुलिस की छवि ठीक करेंगे

हेमंत नागराले ने संभाला कमिश्नर का चार्ज, कहा-मुंबई पुलिस की छवि ठीक करेंगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने बुधवार मुंबई पुलिस कमिश्नर रहे परमबीर सिंह का तबादला कर दिया है। उनकी जगह पुलिस कमिश्रन की जिम्मेदारी हेमंत नागराले को सौंपी गई है। जिम्मेदारी मिलने के कुछ देर बाद ही उन्होंने पदभार संभाल लिया।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

हेमंत 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस इस समय कठिन दौर से गुजर रही है। उन्होंने इसको स्वीकार किया है कि कुछ मामलों की वजह से मुंबई पुलिस के भरोस पर सवाल खड़ा हुआ है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि हम समाधान निकालेंगे और पुलिस की छवि ठीक करेंगे। मुंबई पुलिस अच्छा काम करेगी। मामले की जांच अच्छी तरह होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि, 58 वर्षीय हेमंत नागराले 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह अभी तक महानिदेशक (तकनीकी और कानूनी) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। एंटीलिया मामले के बाद परमबीर सिंह का तबादला चर्चाओं में है।

 

पढ़ें :- जब ‘मन की बात’ हो सकती है, तो ‘मन की बारात’ क्यों नहीं...अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Advertisement