Hero 440cc New Bike: भारत की दिग्गज टू व्हीलर वाहन निर्माता हीरो की आगामी 400सीसी बाइक की लॉन्च को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स दावा किया जा रहा है कि हीरो इन दिनों हार्ले डेविडसन X440 आधारित एक अन्य बाइक पर काम कर रही है। कंपनी अपने दोपहिया सेगमेंट में वृद्धि के तहत Hero Maverick 440 पर काम कर रही है।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
रिपोर्ट्स की माने तो Hero Maverick 440 हीरो और हार्ले की साझेदारी से तैयार की हार्ले डेविडसन X440 वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की जा रही है। इस बाइक को फरवरी महीने में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 2 लाख रुपये एक्सशोरूम होने की संभावना है। फिलहाल आगामी बाइक की लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इस आगामी बाइक में 440cc की क्षमता वाला इंजन दिये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है, जो 27 बीएचपी की शक्ति और 38 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने का सामर्थ्य रखेगा। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें यूएसडी फॉर्क्स को परिवर्तित किए जाने की संभावना है और इनकी जगह पर कन्वेंशनल टेलीस्कॉपिक युनिट्य दी जा सकती है।