Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero Glamour 125 : Hero ने लॉन्च की नई Glamour 125 बाइक, बेहतरीन माइलेज के साथ मिलेंगे जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Hero Glamour 125 : Hero ने लॉन्च की नई Glamour 125 बाइक, बेहतरीन माइलेज के साथ मिलेंगे जानें कीमत और शानदार फीचर्स

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hero Glamour 125 : भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरती शान की सवारी हीरो बाइक राफतार की दुनिया में तहलका मचाने के लिए Hero Glamour 125 मार्केट में लॉन्च किया है। हीरो न्यू ग्लैमर 125 बाइक मार्केट के 125 सीसी सेगमेंट में माइलेज और कीमत के नजरिए से कई दूसरे बाइक को टक्कर देता हुआ दिखाई देगा।
कंपनी ने न्यू ग्लैमर 125 के दो वेरिएंट को मार्केट में उतारा है।  पहले वेरिएंट ड्रम ब्रेक है। जिसकी कुल कीमत 82348 रुपये है। वहीं दूसरे वेरिएंट डिस्क ब्रेक वाला है। जिसकी कुल कीमत 86348 रुपये है।

पढ़ें :- Triumph 2025 Speed ​​Twin 900 : इस बाइक की कीमत 8.89 लाख है , जानें खसियत और फीचर्स

इस बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें सभी जरूरी इंफॉर्मेशन शो होगी, जैसे कि रियल टाइम माइलेज और स्मार्ट फोन को चार्ज करने के लिए बाइक में चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।  कंपनी ने इसे तीन रंग के साथ पेश किया है। पहला कलर स्पोर्ट्स रेड ब्लैक, दूसरा टेक्नो ब्लू ब्लैक और कैंडी ब्लेजिंग रेड है।

124.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन
साथ ही में इस बाइक में मैं आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम वाला फीचर्स भी कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया है और स बाइक में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है और 10.72bhp की पावर 7500rpm पर और 10.6Nm का टॉर्क 6000rpm पर डिलीवर करेगा। इस बाइक की  मोटर फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ लिंक है और इस बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।

Advertisement