Hero Splendor Plus : भारत में एंट्री-लेवल बाइक्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। स्कूटर की तुलना में लोग बाइक्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हीरो स्प्लेंडर प्लस तो इस दौड़ में सबसे आगे है। इस साल (FY25) में इसकी 34,98,449 यूनिट्स की सेल हुई हैं, जो इसे देश में शीर्ष पायदान पर पहुंचाती है। और इस गाड़ी को नंबर 1 बाइक बनाती है। पिछले साल (FY24) के मुकाबले इस बार 2,05,125 यूनिट्स ज़्यादा बिकी हैं, मतलब 6.23% की तरक्की हुई है। मार्केट में इसका 26.05% हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 77 हज़ार रुपये से शुरू होती है। Honda Shine भी अच्छी बाइक है, लेकिन इस साल सिर्फ 18,91,399 यूनिट्स ही बिकीं, जो Splendor से काफी कम है। आइये जानते हैं इस शानदार स्प्लेंडर प्लस के बारे में
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
इंजन
हीरो स्प्लेंडर का इंजन सिर्फ अच्छा परफॉर्मेंस ही नहीं देता, बल्कि इसका माइलेज भी शानदार है। इस बाइक में 100cc का i3s इंजन है, जो 7.9 bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है। इसमें 4 गियर मिलते हैं। ये इंजन इतना अच्छा है कि आपको लगभग 6000 किलोमीटर तक सर्विसिंग की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
माइलेज
माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये 1 लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर तक चल सकती है।
वारंटी
इस बाइक पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी भी मिलती है। हीरो ने इस इंजन को समय के साथ थोड़ा बदला ज़रूर है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस हमेशा बढ़िया रही है।
डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ ड्रम ब्रेक
हीरो स्प्लेंडर में आपको फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है, जिसमें आप रियल टाइम माइलेज भी देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जिससे आपको कॉल्स, SMS और बैटरी अलर्ट जैसी जानकारी मिलती रहेगी। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। रात में देखने के लिए इसमें LED टेललाइट और हेडलाइट भी है। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।